Placeholder canvas

कुवैत के नागरिकों को मिला कर्फ्यू से छुट पाने का मौका, भरना होगा ‘leave permission, देनी होगी ये जानकारी

कुवैत में पूरे एक साल के बाद फिर से कोरोना वायरस की वजह से एक महीने के लिए संपूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है, कुवैत में ये कर्फ्यू रविवार 7 मार्च 2021 से लगा दिया गया है। देश में कल रविवार की शाम 5 बजे से ही ये कर्फ्यू लागू किया गया है, जो सुबह 5 बजे तक लगा रहा। लेकिन इसी कर्फ्यू के बीच नागरिकों को कुछ इमरजेंसी कंडिशन में कर्फ्यू से छुट दिए जाने की घोषणा की गई है।

जैसे इमरजेंसी केस (जरूरी मरीज), डॉक्टर के यहां जाना, रक्त दान करना, Covid -19 स्बैव टेस्ट के लिए जाना , Covid 19 की वैक्सीन का टीका लगवाना इन इमरजेंसी कंडिशन में कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर जाने के लिए छुट की जा सकती है।

कुवैत के नागरिकों को मिला कर्फ्यू से छुट पाने का मौका, भरना होगा 'leave permission, देनी होगी ये जानकारी

अब सवाल ये उठता है कि आप कुवैत में लगे इस कर्फ्यू से छुट कैसे ले सकते है, तो बता दें कि कर्फ्यू से छुट लेने के लिए आपको दिए गए लिंक पर विजिट करना होगा, जहां पर आपको अपनी रिक्वेस्ट लिखनी होगी। ये रहा लिंक https://curfew.paci.gov.kw/request/create इस लिंक पर विजिट करने के बाद आपको अपनी कुछ प्रसनल जानकारी डालनी होगी। जिसमें आपकी सिविल आई डी नंबर, मोबाइल नबंर, कार का नंबर प्लेट जैसी चीजे शामिल है।

कुवैत के मिनिस्टर ऑफ कैबिनेट की तरफ से जारी किए गए आंशिक कर्फ्यू के इस फैसले से प्रवासियों और नागरिकों के नियम तोड़ने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इनता ही नहीं कर्फ्यू के दौरान उसके नियम तोड़ने वाले प्रवासी लोगों को निर्वासित कर देने की घोषणा की गई है।

कुवैत के नागरिकों को मिला कर्फ्यू से छुट पाने का मौका, भरना होगा 'leave permission, देनी होगी ये जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ये घोषणा देश के कमर्शियल वर्कर्स के वैक्सीनेशन को लेकर हुई है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कर्फ्यू के बाद इन वर्कर्स के बीच वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाएगी। ऐसा इस लिए किया जा रहा हैं कि क्यूंकि देश में ये कामगार नागरिकों और प्रवासियों से काफी हद तक कनेक्टेड रहते हैं, अगर इन लोगों को ही कोरोना के वैक्सीन टीके नहीं लगाये जाएगें।